लालगंज आज़मगढ़ । गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊ गाँव से सलटी बिंद पुत्र सुवारथ का पोता ग़ायब हो गया था जो आज कंधरापुर थाना क्षेत्र में मिल गया बच्चे के मिल जाने से परिजन ख़ुश हो गये और पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया सलटी पुत्र सुवारथ ने बताया कि मेरा पोता कनाल जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष थी बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे से लापता हो गया था परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नही चल सका इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी सूचना मिलने पर हरकत में आयी पुलिस ने जाँच पढ़ताल की व खोजबीन के बाद आज बच्चा कंधरापुर थाना क्षेत्र में पाया गया जिसे उसके परिवार को सौंप दिया गया बच्चा मिल जाने से परिवार जहाँ खुश था परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।
Home / BREAKING NEWS / गम्भीरपुर के छाऊ गाँव से लापता बच्चा कंधरापुर में मिला परिजन हुए ख़ुश पुलिस का किया आभार प्रकट
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …