लालगंज आज़मगढ़। ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनायें बढ़ने लगी है इसी क्रम में बोंगरिया बाजार में चोरों ने एक मेडिकल हाल पर चोरी कर नगद सहित अन्य सामान पर हाथ साफ़ कर लिया पीड़ित ने मंगलवार को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है जानकारी अनुसार राम अवध यादव की बाज़ार में अरविंद मेडिकल हाल नाम की दुकान है रोज़ की भाँति सोमवार को भी पीड़ित दुकान बंद करके घर चला गया था की देर रात चोरों ने दुकान में घुसकर काउंटर में रखे लगभग ₹20,000 रुपए सहित अन्य सामान लेकर फ़रार हो गये घटना की जानकारी पीड़ित को हुई तो उसके होश उड़ गये सूचना पर पहुँची पुलिस ने जानकारी लेकर जाँच पढ़ताल आरम्भ कर दी है वही दवा विक्रेता ने मंगलवार देर शाम को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है
Home / BREAKING NEWS / बोंगरिया बाज़ार में अरविंद मेडिकल हाल में चोरों नगदी सहित अन्य सामान पर हाथ की साफ़ जांच में जुटी पुलिस ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …