लालगंज आज़मगढ़ । दी बार एसोसिएशन का चुनाव आज गुरुवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। इसमे 98 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना शुक्रवार को होगी।उक्त जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी विनय शंकर राय ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु आनन्द कुमार श्रीवास्तव व राजनाथ यादव तथा महामंत्री पद हेतु देवेन्द्र नाथ पाण्डेय व रामस्वारथ के बीच मतदान कराया गया। 108 मतदाताओं में से 98 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसकी गणना शुक्रवार को की जाएगी मतदान के समय वरिष्ठ सामिति के चेयरमैन समर बहादुर सिंह, अमरनाथ यादव ,धर्मेश पाठक ,लालजीत यादव ,राम अनुज यादव उपस्थित रह कर मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रहे।मतदान को लेकर दिन भर तहसील परिसर में गहमागहमी बनी रही। प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशि मौली पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बराबर चक्रमण करते रहे।
Home / BREAKING NEWS / दी बार एसोसिएशन ललागंज का चुनाव हुआ सम्पन्न, 98 मतदाताओं ने मताधिकार का किया प्रयोग मतगणना शुक्रवार को
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …