लालगंज बाज़ार में आज सघन चेकिंग अभियान चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें बिना मास्क घूमने और साथ ही बाइक के काग़ज़ात ना होने पे चालान काटा गया उनके इस अभियान से जहाँ बाइक सवार इधर उधर भागते दिखे तो बाज़ार में इसको लेके काफ़ी देर तक अफ़रा तफ़री भी देखी गई कई बाइक सवार अपने मास्क ना लगने तथा काग़ज़ात ना होने पे तरह तरह के बहाने बनाते भी नज़र आए मगर इस के बाद भी किसी को भी छोड़ा नही गया सभी बाइक सवारो का चालान काट गया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं