एनएचएआई की तरफ़ से वाराणसी आज़मगढ़ रोड का कार्य हो रहा है जो कछुए की चाल से ये कार्य किया जा रहा जिसमें गायत्री प्रोजेक्ट की बेहद बड़े बड़े ट्रेलर और ट्रक बाक़ी गाड़ियाँ इस रोड पे चलने से इस रोड की हालात बेहद ख़स्ताहाल हो गई जो सड़क ख़राब हुई उसकी मरम्मत ना तो एनएचएआई कर रही और नाहीं पीडबल्यूडी दोनो डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना की ये हमारे क्षेत्र नही आता है आये दिन देवगाँव लालगंज रानी की सराय में घंटो जाम रहता है जिसमें यात्री फँसे रहते है अब मानसून भी आ गया तो अब ये सड़के नदी में तब्दील होगी और ऐक्सिडेंट का सबब बनेगी कब इस रोड के हालात बदलेंगे कब अधिकारियों के दिल बदलेंगे और यहाँ रह रहे लोगों के दिन बदलेंगे ये कोई नही जानता क्यूँकि सुनवाई कही हो नही रही ऊपर से लेके नीचे तक सभी को मालूम है की इस रोड पे चलना मतलब इक खडंजे पे चलने जैसा है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव से वाराणसी और आज़मगढ़ जाने वाली रोड बेहद ख़स्ता हालात में नही हो रहा समाधान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …