लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के पिथौरपुर में नाली का गंदा पानी मार्ग पर बहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही गाँव में संक्रमण के फैलने व मच्छर जनित रोगों के फैलने का ख़तरा भी मंडरा रहा है गांव में नाली बनायी गयी हैं मगर कुछ लोगों की दबंगयी से गन्दे पानी को नाली में नही बहने दिया जाता हैं शासन के आदेशानुसार बढ़ते संक्रमण को लेकर जगह जगह साफ सफाई की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है मगर इसके उलट गाँव में साफ सफाई ना होने के कारण तमाम प्रकार की भयानक बीमारियां हो रही है जबकि ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने बताया है की ग्राम सभा में पक्की नाली की व्यवस्था की गयी है मगर कुछ लोग के नही बहने देने के कारण गंदी नाली का पानी मार्ग पर बहता हैं जिससे लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि नाली में बने ब्लॉक को खोल दिया जाए तो नाली का गंदा पानी रोड पर नहीं रहे और आवागमन लोगों को तकलीफ़ ना हो ।
