मेंहनगर आजमगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव और चौरीचौरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आज ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर पर किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी गीत के कलाकार राम मदन यादव, रिंकू यादव, दीपक यादव और बुध्दन राम ने देशभक्ति की गीत और वीरों की गाथाओं को गीतों में सुन्दर ढ़ंग से पिरोकर मनभावन प्रस्तुति की। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला के निर्देशन पर सूचना विभाग द्वारा सम्पूर्ण जनपद में आयोजित किया जा रहा हैजिससे कि देश के वीरों की गाथाएं जन- जन तक पहुँचे सके। इस अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, सतीश गुप्ता, उग्रसेन यादव, रवि राय, अनिल कुमार गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, सुनील विश्वकर्मा और कमलेश मिश्रा सहित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
