लालगंज आज़मगढ़ । किसान की सबसे बड़ी समस्या बेसहारा पशु है जिनको लेकर किसान काफ़ी परेशान रहते है और अपनी फसल को बचाने को लेकर भीषण ठंड में भी खेतों की रखवाली करते है जिसको लेकर प्रशासन अब सख़्त हो गया और जहाँ इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया तो वही आवारा पशुओं को चिन्हित कर ग़ौशला में डालने का भी आदेश किया जा चुका हैं वही सड़क पर आए दिन आवारा पशु ट्रक व अन्य वाहन की टक्कर में मर भी जाते है साथ ही ठंड से भी आवारा पशुओं की मौत होती है आवारा पशु के हित के लिए प्रशासन ने एक कदम और बढ़ाया है अब अगर ठंड से एक भी बेसहारा पशु की मौत होती है तो स्थानीय पशु चिकित्सक इसके लिए ज़िम्मेदार माने जाएँगे और उनपर कारवाई की जाएगी ।
