गम्भीरपुर आज़मगढ़ । क्षेत्र के चकीदी के पास मंगलवार की देर रात आटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी मच गयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के विषहम निवासी ओबेदुल्ला 30 वर्ष पुत्र फैजान मंगलवार की रात घर नहीं पहुचा तो परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया जो बंद मिला। परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नही चला देर रात उसके मोबाइल पर फिर काल हुआ तो उसने अपने को चकीदी बबुरीबन के पास होना बताया। परिवार के लोग जब मौके पर पहुचे तो वह गम्भीर हालात में मिला आनन फ़ानन में कोटिला के निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई आदिल ने इस मामले में स्थानीय थाने में तहरीर दी थाना प्रभारी के मुताबिक परिजनो ने तहरीर दी है पूरे घटनाक्रम को देखे तो मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। जाँच चल रही जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं