लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ थाने के उप निरीक्षक जावेद अख्तर मय हमराह के व उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद के द्वारा भिलिहिली बार्डर पर चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर जामवन्त यादव के भाई बृजेश यादव पुत्र अक्षैबर यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ समय करीब 21.15 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ़्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई व चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जावेद अख्तर व उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
