
अपने सराहनीय कार्य को लेके भारत रक्षा दल हमेशा सुर्ख़ियों में रहता आया है इसी क्रम में वाराणसी आज़मगढ़ पे पड़ता रानी की सराय की बाज़ार जहाँ से दिन भर में हज़ारों गाड़ियाँ गुजरती है मगर यहाँ की सड़के बेहद जर्जर हालात में है आये दिन घंटो जाम यहाँ लगता है जिस से आम जन मानस को काफ़ी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है पीडबल्यूडी की तरफ़ से कोई कारवाई होती नही है काफ़ी कहने पे डिपार्टमेंट सिर्फ़ ख़ानापूर्ति के लिए मिट्टी गिरा चले जाते है आए दिन हो रहे इस जाम और इस सड़क की मरम्मत तत्काल कराने को लेके भारत रक्षा दल आज ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ राकेश कुमार से मिल ज्ञापन दिया साथ इसे सही करने की माँग भी की इस मौक़े पे भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह के साथ रवि और मोहम्मद अफजल मौजूद रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं