लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना की पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में 12 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की इस कारवाई से क्षेत्र में सनसनी मची हुई हैं जानकारी अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर निवासी सुशील उम्र 43 वर्ष पुत्र कांता पिछले रविवार को अपने घर से प्याज की रोपाई की बेहन लाने हेतु मोटरसाइकिल से बिंद्राबाजार जा रहा था जैसे ही वह आजमगढ़ वाराणसी हाईवे पर मुजफ्फरपुर के समीप पहुँचे थे वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से उन्हें धक्का मार दिया था जिससे मोटरसाइकिल सवार सुशील अनियंत्रित होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गये थे और बड़ी संख्या में गांव के लोगो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को हटाया था वही इस मामले में थाना प्रभारी रामप्रसाद बिन्द ने बताया कि उक्त मामले में जाम लगाने को लेकर 12 नामजद व 60 अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में 72 पर दर्ज किया मुकदमा मची सनसनी ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …