लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव की मुसहर बस्ती से चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर हजारों का सामान समेट लिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। रात में रामजन्म घर में ताला बंदकर अपने स्वजन के साथ ईंट-भट्ठा पर काम करने के लिए चले गए थे। उनके भाई खिचड़ी की पत्नी की तबीयत खराब होने पर लालगंज अस्पताल में लेकर भर्ती थे। रात में चोरों ने दोनों घरों का ताला तोड़कर उसमें रखा अनाज, बर्तन व कपड़ा आदि गायब कर दिया। शनिवार की सुबह खिचड़ी अपनी पत्नी को अस्पताल से लेकर घर पहुंचे, तो घर का ताला टूटा देखकर अवाक रह गए। उन्होंने इसकी जानकारी ईंट-भट्ठा पर काम कर रहे रामजन्म को दी। खबर पाकर रातजन्म भी अपने परिजनों के साथ घर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है। चोर खाद्यान्न व अन्य सामान समेट ले गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जल्द राजफाश करने का आश्वासन दिया। पीड़तों ने थाने में तहरीर दे दी है। रामजन्म के बेटे की चार माह पूर्व शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी में मिला सामान भी चोर समेट ले गए।
Home / BREAKING NEWS / गोमाडीह गांव की मुसहर बस्ती में ईट-भट्ठे पर काम करने गए मजदूर के घर से चोर सामान समेट कर हुए फरार
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …