लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा के इस महापर्व के बीच नाराज़ नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी इसी कड़ी में भाजपा ने आज कांग्रेस पार्टी में बड़ी सेंधमारी करते हुए ब्लाक उपाध्यक्ष को अपने पाले में ले लिया मेंहनगर कस्बे में वरिष्ठ भाजपा नेता जलभरत सिंह के आवास पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस पार्टी के मेंहनगर ब्लाक उपाध्यक्ष माधवेन्द्र मिश्रा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी इस अवसर पर उनका कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया साथ इस अवसर पर भाजपा के उत्तराखंड के पूर्व विधायक सीपी सिंह ने माला व अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया माधवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में जातिवाद को लेकर लोगो को प्रेरित किया जा रहा था जो की ग़लत साथ ही उनकी रीति नीति में देश का विकास सम्भव नही हैं जिसके चलते मैंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर कर देश हित की बात करने वाली पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं
