मेहनाजपुर तहसील क्षेत्र के गनीपुर डगरहा गांव की पोखरी पर अतिक्रमण कर मिट्टी की खोदाई की गई थी। जानकारी होने पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने जांच के निर्देश दिए। जांच में सही पाए जाने पर गनीपुर डगरहा गांव के 13 लोगों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत लेखपाल हरिश्याम निषाद ने बुधवार को मेहनाजपुर थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
