मेहनाजपुर तहसील क्षेत्र के गनीपुर डगरहा गांव की पोखरी पर अतिक्रमण कर मिट्टी की खोदाई की गई थी। जानकारी होने पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने जांच के निर्देश दिए। जांच में सही पाए जाने पर गनीपुर डगरहा गांव के 13 लोगों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत लेखपाल हरिश्याम निषाद ने बुधवार को मेहनाजपुर थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज तहसीलदार अनिल कुमार पाठक के जांच के बाद पोखरी पर कब्जा करने वाले 13 पर केस दर्ज ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …