बरदह आजमगढ़ । बरदह में लावारिस बछड़ा जिसके मुंह पर काफ़ी चोट लगी थी और नाक से खून भी बह रहा था जिसको गुजर रहे युवा समाजसेवी जियाउल हक ने देखा और तुरंत उसकी सेवा में जुट गए और उन्होंने तत्काल ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से सूचना बरदह थाने पर दी जिसके बाद बरदह थाना के दो आरक्षी कांस्टेबल विकास यादव व कांस्टेबल मनोज कुमार गुप्ता पशु चिकित्सक के साथ पहुँचे और तत्काल घायल बछड़े का इलाज चालू कराया गया इस अवसर पर समाजसेवी जियाउल हक ने कहा कि निस्वार्थ भाव से घायल लावारिस बछड़े का सेवा कार्य जारी है और आगे भी जारी रहेगा ऐसे पशु जो लावारिस हैं उनकी देखभाल के लिए हम सदैव तत्पर एवं सजग रहना चाहीये साथ ही उन्होंने ने तत्काल सेवा देने के लिए पुलिस प्रशासन एवं पशु चिकित्सक का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Home / BREAKING NEWS / समाजसेवी के पहल से पुलिस प्रशासन एवं पशु चिकित्सक ने कराया जख्मी बछड़े का इलाज लोगों ने की सराहना ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …