लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है जिसमें दीदारगंज विधानसभा में छटवें राउंड की गिनती पूरी कर ली गयी जिसमें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कमलाकांत राजभर को 17210 मत तो वही दूसरे नम्बर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्णमुरारी विश्वकर्मा को 9834 वही बसपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह तीसरे नम्बर चल रहे हैं उन्हें छटवें राउंड में 8517 मत प्राप्त हुए हैं ।
