लालगंज आज़मगढ़ । मां के साथ होली का पर्व मनाने पांच दिन पूर्व ननिहाल गए मासूम की नलकूप के हौज में डूबकर मौत होने से सनसनी मच गयी मृत बालक का शव दोपहर मेंहनगर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा ग्राम निवासी जितेंद्र सिंह का तीन वर्षीय पौत्र रिशु पुत्र राजू सिंह पांच दिन पूर्व अपनी मां के साथ होली पर्व पर गाजीपुर जनपद के मीरपुर स्थित ननिहाल गया था। शुक्रवार की सुबह जब ननिहाल के लोग होली खेलने में जुटे थे उसी दौरान मासूम रिशु खेलते हुए घर के पास स्थित नलकूप की ओर चला गया। नलकूप के हौज में भरे पानी में डूबकर बालक की मौत हो गई और इसकी जानकारी ननिहाल वालों को काफी देर बाद हो सकी। मौत की खबर लगी परिजनों में कोहराम मच गया दोपहर बाद ननिहाल वाले मृत बालक का शव लेकर घर पहुंचे। मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मृत बालक के पिता रोजीरोटी के सिलसिले में अहमदाबाद रहते हैं। त्यौहार के दिन हुई इस घटना से गौरा गांव में मातम पसर हुआ हैं ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं