लालगंज आज़मगढ़ । मां के साथ होली का पर्व मनाने पांच दिन पूर्व ननिहाल गए मासूम की नलकूप के हौज में डूबकर मौत होने से सनसनी मच गयी मृत बालक का शव दोपहर मेंहनगर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा ग्राम निवासी जितेंद्र सिंह का तीन वर्षीय पौत्र रिशु पुत्र राजू सिंह पांच दिन पूर्व अपनी मां के साथ होली पर्व पर गाजीपुर जनपद के मीरपुर स्थित ननिहाल गया था। शुक्रवार की सुबह जब ननिहाल के लोग होली खेलने में जुटे थे उसी दौरान मासूम रिशु खेलते हुए घर के पास स्थित नलकूप की ओर चला गया। नलकूप के हौज में भरे पानी में डूबकर बालक की मौत हो गई और इसकी जानकारी ननिहाल वालों को काफी देर बाद हो सकी। मौत की खबर लगी परिजनों में कोहराम मच गया दोपहर बाद ननिहाल वाले मृत बालक का शव लेकर घर पहुंचे। मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मृत बालक के पिता रोजीरोटी के सिलसिले में अहमदाबाद रहते हैं। त्यौहार के दिन हुई इस घटना से गौरा गांव में मातम पसर हुआ हैं ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर क्षेत्र के गौरा गाँव निवासी मासूम की ननिहाल में नलकूप के हौज में डूबकर हुई मौत शव गाँव पहुँचा तो मचा कोहराम ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …