लालगंज आज़मगढ़ । होली के दिन दोस्तों के संग होली खेलने निकले 30 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव गंभीरपुर एवं मेंहनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पंदहां गांव के बाहर पोखरे से बरामद किया गया था परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था आज दूसरे दिन भी इस हत्या का खुलासा पुलिस नही कर पायी जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के पंदहां गाँव निवासी 30 वर्षीय रामभवन पुत्र पुत्तू शुक्रवार की सुबह गांव के चार-पांच दोस्तों के साथ होली खेलने निकला था। जानकारी अनुसार पोखरें के समीप दोस्तों बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। और मारपीट में मृतक के सिर और सीने में गंभीर चोट लगने के कारण रामभुवन बगल में स्थित पोखरे में गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथी वहां से फरार हो गए कुछ देर बाद पोखरे पर नहाने के लिए पहुंचे लड़कों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी जिसके बाद गंभीरपुर पुलिस ने घटना की छानबीन करने में जुट गयी हैं । आज दूसरे दिन भी हत्यारों को पुलिस पकड़ नही सकी हैं
Home / BREAKING NEWS / पंदहां गाँव निवासी रामभवन की मौत के बाद हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर दोस्तों संग होली खेलने गया था युवक।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …