लालगंज आजमगढ़ । जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आज़मगढ़ के प्राचार्य अमरनाथ राय के नेतृत्व में सरायमीर पब्लिक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जिले के 22 ब्लॉक के सर्वश्रेठ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लालगंज ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम को लगातार तीसरी बार सर्वोच्च् नामांकन के लिये वहां के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भावना मिश्रा ,विजय किरण आनंद , एआरपी विश्राम तिवारी, देवेंद्र पांडेय, शिक्षक नेता अनिता साइलेंस, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
