लालगंज आजमगढ़ । सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज में मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य तथा भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह थे। ओम प्रकाश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र, छात्राओं को महत्वाकांक्षी होना चाहिए। अपना बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। जो लोग जीवन में सफल हुए हैं। उन्होंने अपने सामने बड़ा लक्ष्य लेकर काम किया है।दृढ़ संकल्प तथा दृढ़ इच्छाशक्ति ही सफलता की कुंजी है। प्रधानाचार्य अंशदान यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया तथा पुरस्कार पाने वाले छात्र छात्राओं को आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर सुरेश शुक्ला राम बिहारी गिरि, उमेश सिंह, संजय जायसवाल, चेयरमैन विजय सोनकर, दिनेश जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, प्रधानाचार्य अंशदार यादव, बाबूराम, सच्चिदानंद पाल, विनोद कुमार , अनिल राय, उषा यादव, प्रेमशीला नीलम, अंजुम आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षता राम बिहारी गिरी ने तथा संचालन अंशदार यादव ने किया । इसी क्रम में सरस्वती शिशु तथा विद्या मंदिर कोटा खुर्द पर मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सुखदेव सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह, प्रेमनाथ सिंह, प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह, धर्मराज चौहान, मन्ता राम, सुरेन्द्र यादव, अर्चना सिंह, रीता यादव, किरन आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज में मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …