लालगंज आजमगढ़ | मेहनगर थाना क्षेत्र के अमरी गोपालपुर से देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर अपने रिश्तेदार दीपक यादव पुत्र नरसिंह यादव ग्राम शेखुपुर थाना देवगांव के घर आए व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा दी। शेखूपुर के दीपक यादव ने आज बुधवार को देवगांव कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरे घर रिश्तेदारी करने अखिलेश यादव ग्राम अमरी गोपालपुर थाना मेहनगर से 29 मार्च को आए थे। जिसका का नंबर यूपी 20 बीके 0726 है। प्रार्थी के दरवाजे पर घर के बाहर गाड़ी खड़ी की गई थी जो चोरी हो गई। काफी खोजबीन की गई लेकिन गाड़ी नहीं मिल पाई। खोजबीन के बाद आज बुधवार को दीपक यादव पुत्र नरसिंह यादव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं