बोगरिया बाजार में सड़क के दोनों तरफ लगभग ढाई फुट गहरा नाला पानी निकासी के लिए खोद तो दिया गया लेकिन पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई। जिससे बाजार वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी व्यक्त की है बोंगरिया बाजार निवासी राम अवतार यादव ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ गहरा नाला खोद दिया गया है जिससे काफी असुविधा हो रही है तथा इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। आजाद कल्याण समाज सेवा समिति के सदस्य राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि सड़क के दोनों पटरियों पर नाले की खुदाई तो कर दी गई लेकिन जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं गीगई है। वर्षा के समय इसमे पानी भरने के बाद इसमें छोटे-छोटे बच्चों के साथ दुर्घटना होने की भी आशंका बन चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार लोग अपनी बाइक सडकों पर ही खड़ी करने को विवश हो रहे हैं जिससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न होने लगी है। स्थानीय निवासी ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि जल निकासी के लिए हल्का गड्ढा खोद करभी काम चलाया जा सकता था लेकिन गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। इससे लोग दुकानों तक जाने के लिए काफी दुश्वारियां झेल रहे हैं । दरवाजे पर लोगों द्वारा बांस पटिया तथा पटरा आदि के सहारे रास्ता बनाकर लोग काम चलाने के लिए विवश देखे जा रहे हैं ।