लालगंज आज़मगढ़ । वादी सुचित सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह निवासी नूनीपुर उर्फ नई कोट थाना मेहनजापुर आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि मेरे गाँव के अजीत यादव पुत्र स्वर्गीय बरसाती यादव निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ द्वारा अपने फेसबूक आईडी से मुख्यमंत्री पर अभद्र टिपप्णी की गयी है, इस सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मय हमराह के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत यादव पुत्र स्वर्गीय बरसाती यादव निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को करसडा तिराहे से समय करीब 09:15 बजे पकड लिया उसके पास से एक अदद मोबाइल फोन बरामद कर व अभियुक्त पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
