लालगंज आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा स्थानीय नगर तथा आसपास की बाजार में देर शाम ज्वेलरी की दुकानों पर लगे सीसी कैमरों की चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान का लक्ष्य था कि भविष्य में किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो इससे मामले की तह तक पहुंचा जा सके और घटना कारित करने वालों को चिन्हित करके पकड़ा जा सके। नवरात्रि और रमजान का महीना चल रहा है इसके मद्देनजर बाजार में पुलिस द्वारा चक्रमण किया गया। कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडे ने बताया कि क्षेत्र में सभी लोग मिल जुल कर रहते चले आए हैं इसे बढ़ावा देने, भाईचारा व सामंजस्य बना रहने के लिए गश्त भी किया गया।
उन्होंने कहा किसी प्रकार की फालतू हरकत करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर अविलंब कार्रवाई की जा रही है और की जाएगी। देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आज ज्वेलरी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानदारों को आगाह किया गया है कि अपनी अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को हमेशा चालू हालत में रखें जिससे दुकान या बाजार में किसी तरह की घटना घटित होने पर कैमरे का सहयोग लिया जा सके और घटना निस्तारित करने में आसानी हो। इस अवसर पर लालगंज चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल, हेड कांस्टेबल राजबहादुर तथा दर्जनों हमराही उपस्थित रहे।