लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील मेंहनगर के करौती क्रय केन्द्र पर किसानों से गेहूं 2015 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदारी आज शुरू कर दी गयी है ख़रीदारी शुरू करने से पहले सर्वप्रथम क्रय केंद्र की साफ सफाई करायी गयी तथा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने के बाद व किसानों का मुंह मीठा कराते हुए ख़रीदारी प्रारम्भ की गयी पहली गेहूं की ख़रीद गंजोर गांव के किसान सुबेदार सिंह से शुरू की गई इस अवसर पर क्रय केंद्र के प्रभारी गायत्री सिंह ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए गुड़ और मटके का ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को धूप न लगे छाया के लिए चांदनी लगवाने की चर्चा की जा रही है उन्होंने किसानों से निवेदन किया कि किसान भाई गेहूं की सफाई करने के बाद ही गेहूं लेकर आए अन्यथा क्रय केंद्र पर पावर डस्टर मशीन से साफ करने के बाद ही गेहूं की खरीद की जाएगी।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं