लालगंज आज़मगढ़ । एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में 8 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। विधानसभा चुनाव तथा विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के कारण पहला संपूर्ण समाधान दिवस में वादकाररियों की संख्या काफी कम रही। दूसरा कारण वादकारियों के न आने का इस समय गेहूं की मड़ाई कटाई का सीजन भी चल रहा माना जा रहा है । संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी एसएन त्रिपाठी, तहसील दार उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही, खंड विकास अधिकारी राजन राय, एडीओ पंचायत ओपी सिंह तथा तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
