लालगंज आज़मगढ़ । गत बुधवार को लेखपालों द्वारा अधिवकता के साथ मार पीट करने से आक्रोशित अधिवक्ताओ ने आज शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील का चक्रमण कर तहसीलदार के कार्यालय के समक्ष धरना दिया।धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मन्तराज एडवोकेट के ऊपर लेखपालों द्वारा की गई मारपीट, दोषी को थाने से छोड़ने तथा पेशबन्दी में अधिवक्ताओ के विरुद्ध मुकदमा लिखवाने की घोर निन्दा करते हुए दोषी लेखपालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अधिवक्ताओ के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई। धरने को विंध्यवासिनी राय, समर बहादुर सिंह ,रामसेवक यादव ,राजेंद्रलाल, विजय प्रकाश पाण्डेय ,नगेन्द्र सिंह ,हामिद अली ,हरी यादव ,संतोष कुमार राय ,प्रसिद्ध नारायण सिंह सहित कई अन्य लोगो ने सम्बोधित किया था वही अधिवक्ताओ के धरने को देखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओ को वार्ता करने हेतु आमंत्रित किया उपजिलाधिकारी के विश्रामकक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से अधिवक्ताओ के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई और अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अधिवक्ताओ की बात ध्यान पूर्वक सुनकर उनकी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ताओ की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराने का आश्वासन दिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पहल पर विजय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओ की बैठक आहूत हुई ।बैठक में तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ,लेखपाल संघ के अध्यक्ष अशोक यादव सहित मारपीट में शामिल लेखपालों का स्थानांतरण , अधिवक्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेते हुए मन्तराज एडवोकेट की बहन के समस्या का समाधान कराने की मांग अपर जिलाधिकारी प्रशासन से करने का निश्चय किया गया । मांग पूरी न होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। देखना है कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन अधिवक्ताओ की मांग कैसे और कब तक पूरी कराते हैं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अधिवक्ताओं को बुलाकर की वार्ता, समस्या के हल का दिया आश्वासन
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …