लालगंज आज़मगढ़ । एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य के दिशा निर्देश पर देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे की देखरेख में देवगांव कोतवाली की पुलिस इस समय लगातार बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक कर रही है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में वह पुलिस का सहयोग प्राप्त करें। इसी क्रम में बालिकाओं और उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया गया कि पुलिस आप लोगों की सहायता के लिए निरंतर सक्रिय है, और आपकी सहायता के लिए तत्परता पूर्वक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज अकबरपुर कसड़े, गोविंदपुर, जमीनसीर आदि गांव में बीट भ्रमण के दौरान महिला कांस्टेबल शुभी पांडे द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल जीतेंद्र और संतोष कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। महिलाओं और बालिकाओं ने उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और काफी कुछ जानकारी हासिल करने के उपरांत पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।
