लालगंज आज़मगढ़ । माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच द्वारा धार्मिक स्थलों पर धर्मगुरूओं एवं इन धार्मिक स्थलों पर जिम्मेदार व्यक्तियों को माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ के निर्देशों के बारे में जागरूक करते हुए ध्वनि नियंत्रण के सम्बन्ध में बताया गया। इस अभियान में सभी धर्म गुरूओं को अवगत कराया गया कि रात्रि में 45 डेसिबल व दिन में 55 डेसिबल की सीमा ध्वनि प्रदुषण नियमावली में निर्धारित की गयी है। इस अभियान के क्रम में आज 629 धर्म स्थलों का भ्रमण किया गया तथा स्वेच्छा से 211 लाउडस्पीकर हटाये गये तथा 75 लाउडस्पीकरों की दिशा परिवर्तित करते हुए धार्मिक स्थल की तरफ किया गया। 463 लाउड स्पीकरों की ध्वनि को कम कराया गया। इसमें सभी धर्मों के धर्म स्थल शामिल है इसमें सभी धर्म गुरूओं द्वारा वीडियों जारी कर यह अपील भी की गयी है कि मानक से ज्यादा लाउडस्पीकर न लगाये और जो लगे है ध्वनि का स्तर निर्धारित डेसीबल तक ही रखा जाय। इसी क्रम में थाना मुबारकपुर में 68 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 23 लाउडस्पीकर हटाये गये, 06 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना गम्भीरपुर में 56 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 00 लाउडस्पीकर हटाये गये, 02 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना देवगांव में 50 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 11 लाउडस्पीकर हटाये गये 06 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना जीयनपुर में 46 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 03 लाउडस्पीकर हटाये गये व 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित किया गया इसी क्रम में थाना मेंहनगर में 37 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 06 लाउडस्पीकर हटाये गये व 02 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित की गयी थाना फूलपुर में 36 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 22 लाउडस्पीकर हटाये गये 06 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना बरदह में 35 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 17 लाउडस्पीकर हटाये गये 12 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित की गयी थाना तरवां में 32 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 21 लाउडस्पीकर हटाये गये और 13 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित किया गया थाना बिलरियागंज में 31 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 03 लाउडस्पीकर हटाये गये व 07 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित की गयी थाना कोतवाली में 26 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें11 लाउडस्पीकर हटाये गये और 07 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित किया गया थाना दीदारगंज में 25 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें 16 लाउडस्पीकर हटाये गये और 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित किया गया थाना निजामाबाद- 24 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें10 लाउडस्पीकर हटाये गये, 05 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना जहानांगज- 23 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें01 लाउडस्पीकर हटाये गये, 06 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना पवई- 22 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें11 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना सरायमीर- 21 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें21 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना सिधारी- 18 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें07 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना रानी की सराय- 13 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें03 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना अतरौलिया- 11 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें11 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना महाराजगंज- 08 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें02 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना कप्तानगंज- 08 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें10 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना तहबरपुर- 07 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें01 लाउडस्पीकर हटाये गये, 02 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना रौनापार- 07 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें00 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना कंधरापुर- 06 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें03 लाउडस्पीकर हटाये गये, 01 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना मेहनाजपुर- 06 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें00 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित थाना अहिरौला- 06 धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया जिसमें00 लाउडस्पीकर हटाये गये, 00 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित किया गया
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव सहित पूरे ज़िले में पुलिस ने अभियान चलाकर मस्जिद व मंदिरो से हटाए गये मानक के विपरीत लाउडस्पीकर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …