लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडेय द्वारा कल मेहनगर थाना क्षेत्र के धन्नीपुर में जनसेवा केंद्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना के बाद पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को क्षेत्र के बैंकों पर हमराहियों के साथ उन्होंने चेकिंग अभियान चलाया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्टेट बैंक देवगांव, यूनियन बैंक देवगांव, कंजहित, लालगंज, निहोरगंज, गोसाईगंज मे बैंक के बाहर तथा बैंक के अंदर संदिग्ध लोगों की पहचान करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाल शशि मौलि पांडेय ने बैंक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जनों तथा बैंक में गार्ड की ड्यूटी कर रहे लोगों से कहा कि बैंक के अंदर कोई मुंह बांधकर नहीं रहना चाहिए। बैंक के बाहर आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जाए जिससे आम उपभोक्ता बैंक का लेनदेन करने के उपरांत सुरक्षित अपने घर पहुंच पाए। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा की सतर्कता ही बचाव हैं
Home / BREAKING NEWS / मेहनगर मे जनसेवा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना के बाद कोतवाल ने देवगांव चलाया चेकिंग अभियान, कहा- सतर्कता ही बचाव है ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …