लालगंज आज़मगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद या एबीवीपी आर्यमगढ़ विभाग के लालगंज जिले की जिला समीक्षा योजना बैठक नगर पंचायत के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रान्त उपाध्यक्ष श्रीमती मंजुला सिंह, जिला प्रमुख डॉ०अजित प्रसाद राय, प्रान्त सहमंत्री अभिनव सिंह व विभाग संगठन मंत्री शिवम आदि मौजूद रहे कुल 4 सत्रों में हुई बैठक में पिछले वर्ष की समीक्षा एवं आगामी वर्ष की विधिवत योजना बनाई गई। बैठक मे संगठन विस्तार हेतु 13 नगर इकाई व 62 कॉलेज इकाई बनाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता, मिशन साहसी, राष्ट्रीय कार्यक्रम, आयाम कार्य तथा गतिविधि बढ़ाने पर चर्चा हुई प्रांत उपाध्यक्ष मंजुला सिंह ने बताया कि ABVP के कार्यकर्ता देश के लिए जान देने को तैयार रहते हैं। जिला प्रमुख डॉ०अजित प्रसाद राय ने कहा कि युवा व विद्यार्थियों को तलाशने व तराशने की आवश्यकता है। युवाओं के दम पर ही राष्ट्र का पुनर्निर्माण सम्भव है। इस दौरान नगर अध्यक्ष रामजन्म, नीलेश, दिवाकर गुप्ता, अर्जुन, विवेक, दीक्षा सिंह, शिबू चौहान, जितेंद्र प्रजापति, उद्देश्य जायसवाल, विशाल कसेरा, रामलखन जायसवाल तथा अंतरिक्ष सिंह आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / ABVP सांगठनिक जिला लालगंज की जिला समीक्षा योजना बैठक नगर पंचायत कटघर लालगंज में हुई आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …