लालगंज आजमगढ़ | रमजान महीना पूर्ण होने के बाद ईदुल फितर तथा अक्षय तृतीया त्योहारोंको देखते हुए देवगांव कोतवाली प्रांगण में इंस्पेक्टर शशि मौलि पांडे के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक आज सोमवार की शाम 5 बजे आयोजित की गई। जिसमें कोतवाल द्वारा लोगों से सुबह की नमाज समय से अदा करके भाईचारा के साथ रहने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही अक्षय तृतीया भी है। दोनों समुदाय के लोग अपना अपना त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मना कर भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार मस्जिद मंदिर हर स्थान से स्पीकर को लोगों द्वारा स्वयं उतार कर ध्वनि कम की गई इसके लिए मैं सभी को बधाई दी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे कोतवाली प्रांगण में मंदिर है उसमें दो हार्न दिखाई दिए।न्यायालय के निर्देश का पालन करने में उसे भी उतरा गया। मैं समस्त लोगों से अपील करता हूं कि भाईचारा, स्नेह और प्यार से नमाज अदा करते हुए ईद मिलन करते हुए अपना त्यौहार मनायें। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, नन्हे खान, अब्दुल कलाम, अनीश प्रधान, अंसार अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / ईदुल फितर तथा अक्षय तृतीया त्योहारों को देखते हुए देवगांव कोतवाली प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक हुई आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …