लालगंज आज़मगढ़ । उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल मय हमराह के द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी को लेकर कस्बा लालगंज स्थित टिकरगाढ़ हाईवे पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे । तभी मुखबिर खास से सूचना मिली की कस्बा लालगंज में कपडे की दुकान से पर्स चोरी करने वाली सभी महिलाये जो इस चोरी मे संलिप्त है । दोबारा फिर घटना कारित करने के लिए कस्बा लालगंज स्थित संस्कार मैरेज लान के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस बल संस्कार मैरेज लान पहुँचे जहां एक साथ खड़ी तीन महिलाओ ने जो हाथ मे नवजात शिशु को ली थी कि पुलिस बल को देखकर महिलाऐ भागने का प्रयास करने लगी जिन्हें महिला कान्स्टेबल के द्वारा घेरकर व आवश्यक बल का प्रयोग करके पकड़ लिया गया पकड़े गयी महिला का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमश मोहनी पत्नी छेदी निवासी रेहड़ी पतरही बाजार थाना चंदवक जनपद जौनपुर तथा दूसरे ने अपना नाम संजू पत्नी विश्वनाथ निवासी रेहड़ी पतरही बाजार थाना चंदवक जनपद जौनपुर साथ ही तीसरे ने अपना नाम सोम्मर पत्नी गरीब निवासी रेहड़ी पतरही बाजार थाना चंदवक जनपद जौनपुर बताया महिला कान्स्टेबल के द्वारा तलाशी के दौरान महिला मोहिनी के के पास से 470 रुपये नगद व तीन पासपोर्ट साईज की फोटो थी । पकडी गयी दूसरी महिला संजू के पास से 670 रुपया बरामद हुआ तथा तीसरी महिला सोम्मर की तलाशी से 620 रुपया बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि हम लोग लालगंज व अन्य भीड़ भाड़ वाले बाजारो मे अपने छोटे बच्चो के लेकर भीख मांगते है व मौका पाकर दुकानो मे घुसकर चोरी करते है पुलिस द्वारा उनके अपराध का बोध कराकर समय करीब 09.20 मिनट पर पुलिस हिरासत में ले लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल के साथ कांस्टेबल मेराज अली कांस्टेबल कमलेश सरोज महिला कांस्टेबल शीला यादव महिला कांस्टेबल प्रिंयका कुशवाहा महिला कांस्टेबल आरती शुक्ला उपस्थित रहे
Home / BREAKING NEWS / देवगांव पुलिस ने दुकान में जाकर चोरी करने वाली तीन अभियुक्ता को किया गिरफ्तार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …