लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज स्थानीय विकासखंड के सभागार में उपज़िलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को को पंचायत निर्वाचन के नामावली में पुनर्निरीक्षण के लिए बीएलओ की नियुक्ति की गई जिसका शुभारम्भ एक अक्तूबर से होना है इसके लिए मतदान केंद्र वार बीएलओ की नियुक्ति की गई साथ ही इन बीएलओ के कार्यो का निरिक्षण करने के लिए सूपरवाइज़र की भी नियुक्तिया की गई इसके अंतर्गत बीएलओ घर घर जाकर व्रतमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित संशोधित एवं विलुप्त होने वाले नामो तथा नय मकानो या वर्तमान निर्वाचक नियमावली में छूटे हुए मकानो के निर्वाचक के नामो की जाँच और परिवर्तन का भी काम करेंगे ऐसे में सभी भारतीय नागरिक जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे है जिनकी आयु 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उस से अधिक हो गई वह अपने निवास स्थान से सम्बंधित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए आहर्र होगे त्रुस्टी रहित निर्वाचन नामावली लोकतंत्र का आधार है इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है या नही इसकी भी जाँच कर ले यदि दर्ज नही है तो अवश्य दर्ज करा ले घर पर पहुँचने वाले बीएलओ को वांछित सूचना उपलब्ध कराए पल्हना ठेकमा तरवा लालगंज विकासखंड के बीएलओ प्रशक्षित किया गया इस अवसर पर सभी बीएलओ को मतदाता सूची गणना कार्ड,परिवर्धन,अपमार्जन व संशोधन किए जाने हेतु प्रारूप बुकलेट भी दी गई साथ ही निर्वाचन के बारे में उन्हें व्यापक रूप से प्रशक्षित किया गया ताकि एक अक्तूबर से प्रारम्भ हो रहे इस कार्य को घर घर जाकर सर्वे करे साथ ही मोबिल एप ईब्लो के बारे में बताया गया जिसमें मोबाइल से भी सभी बीएलओ को आवश्यक सूचना दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया इस प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार मनोज शाही एडीओ पंचायत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनर्निरीक्षण का कार्यक्रम के लिए बीएलओ की नियुक्ति की गई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …