लालगंज आज़मगढ़ । आज शनिवार को लालगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर आयोजित की गई जिसमें विधायक बेचई सरोज ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने भारी बहुमत से हमें विजई बनाया इसके लिए हम सभी का आभार प्रकट करते हैं। भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार को उन्होंने हर मुद्दे पर फेल करार देते हुए कहा कि आज स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि थानों में लड़कियों के बलात्कार हो रहे हैं बिजली व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है। महंगाई चरम सीमा पर है, डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और जनता कराह रही है। इस अवसर पर हरिप्रसाद दुबे, राज नारायण यादव, डॉक्टर रामप्यारे यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
