लालगंज आज़मगढ़ । गोवंश को ट्रक मे लादकर निर्दयतापूर्क ले जाना तथा पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गाडी चढाना तथा ट्रक के असंतुलित होने पर ट्रक से कुद कर भाग जाना इस मामले में पुलिस मुक़दमा दर्ज कर जाँच कर रही थी इसी क्रम में थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक मय हमराह के कस्बा मार्टीनगंज मे मौजूद थे कि मुखबीर खास में सूचना मिली की मुक़दमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त भादो की तरफ से सोगंर पुलिया की तरफ जा रहे है औऱ कहीं भागने के फिराक मे है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय हमराह मौक़े पर पहुँचे की तभी तीन व्यक्ति सोगंर पुलिया के पास पहुचे जो पुलिस वालो को देखकर तीनो भागने लगे जिन्हें मौक़े पर पकड़ लिया गया व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः1.मकसुद पुत्र अजीज ग्राम सोफीगढ थाना अहरौला 2. रुस्तम पुत्र अजीज ग्राम सोफीगढ थाना अहरौला आजमगढ 3. सुनील यादव पुत्र केशव प्रसाद यादव ग्राम हर्दिया थाना अतरौलिया आजमगढ बताया। अभियुक्तों को अपराध का बोध कराते हुये समय करीब 5.30 बजे सुबह हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगण पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं