लालगंज आज़मगढ़ । आज प्राथमिक विद्यालय लालगंज में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 2012 से अब तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक सेवानिवृत्त हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया तथा उनका माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ अतुल कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वेदपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा सत्येंद्र सिंह ने की। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सेवानिवृत्त शिक्षक हनीफ खां, बशीर अहमद, रामफेर मौर्य, गिरीश चंद्र दीक्षित, सूर्यबली यादव, रामनवल यादव, पुष्पा सिंह, रामसहाय सिंह, चंद्रबली यादव, श्रीराम विश्वकर्मा, रामानुज सिंह, राम अधार राम सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह, छाता तथा धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंजूलता राय, शगुफ्ता, भूप नारायण सिंह, राज बहादुर विश्वकर्मा, फ़ैज़ुर्रहमान, समरजीत विश्वकर्मा, नन्दलाल, अमर बहादुर सिंह, रामजन्म यादव, विनय राय, संदीप सिंह, जितेंद्र यादव रविकांत अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन यादव ने किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …