लालगंज आज़मगढ़ । थाना स्थानीय पर वादी इन्दल कुमार पुत्र बनवारी राम साकिन मौजा हरिश्चन्द्रपुर थाना गम्भीरपुर के द्वारा तहरीर दी गयी थी की पुराने दीवानी न्यायालय में चल रहे मुकदमे की रंजिश को लेकर विरोधियों द्वारा कट्टा , कटारी, कुल्हाडी , लाठी, डंडा आदि से लैश होकर गाली गलौज देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नियत से घर में घुसकर वादी के भाई रवि कुमार व पुरेन्दर को मारना पीटना किया गया था जिससे रवि कुमार बेहोश हो गया तथा पुरेन्दर काफ़ी घायल हो गया था इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एससी एसटी एक्ट के तहत कई लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा संपादित की जा रही थी विवेचना के मध्य अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे इसी क्रम मुक़दमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्वर्गीय रामनाथ ग्राम हरिश्चन्द्रपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 65 वर्ष को हुकुम तहरीरी के आधार पर उपनिरीक्षक नागेश चौधरी मय कांस्टेबल रंजीत कुमार व कांस्टेबल सुनील कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …