देश में पिछले चार दिनों से लगातार 18 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़ें पांच लाख से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 66 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 522 नए मामले सामने आए और 418 मौतें हुईं. भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.वही कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है.
