लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के पिथौरपुर के ग्राम प्रधान की अनोखी पहल पर आज दो प्रेमी जोड़े की शादी तहसील परिसर में की गयी जिसमें उपस्थित लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया आप को बता दे की कई दिनों से दो प्रेमी जोड़े मिल रहे थे जिसे आज पिथौरपुर ग्राम सभा के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गयी ग्राम प्रधान अशोक सिंह मौक़े पर पहुँचकर दोनो प्रेमी जोड़े से बात की और उनके परिजनों को समझा बुझा कर हिंदू धर्म के रीति रिवाज से दोनो प्रेमी जोड़े की शादी रजिस्ट्री ऑफिस व तहसील परिसर में संपन्न कराया जिसमें वहाँ उपस्थित लोगों ने ग्राम प्रधान की सराहना की वही इस जोड़े को आशीर्वाद भी दिया
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/05/D1637CE2-883A-442C-AF0F-567106F4AB59-660x330.jpeg)