लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का एसडीएम लालगंज एसएन त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एक सप्ताह में कुल 2145 ओपीडी हुई पाई गई। जिसमें 1327 नए मरीज देखे गए। जिसमे अधीक्षक डॉक्टर एस के सिंह , डॉक्टर एस0पी0 वर्मा , फार्मासिस्ट लालमन यादव , तीर्थराज वर्मा , प्रेमशीला वर्मा , अभिनव सिंह , जगदीश , फैयाज , दीपक प्रजापति सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इमरजेंसी वार्ड, डिलीवरी वार्ड , ऑपरेशन थिएटर , महिला व पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमे सब कुछ ठीक-ठाक व दुरूस्त पाया गया। एसडीएम ने कर्मचारियों को परिसर को साफ व स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को कर्मचारियों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जल निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं है। कर्मचारियों ने एसडीएम लालगंज को बताया कि आवासीय क्षेत्र की बिजली विद्युत विभाग द्वारा काट दी गई थी कि आवासीय क्षेत्र मे विद्युत अधिक खर्च हो रही है। जिससे ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा है। अधीक्षक डॉक्टर एस0के0 सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर लालगंज में 40 केवीए का कनेक्शन लगभग 10 वर्षों पूर्व से चल रहा है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आवासीय क्षेत्र में विद्युत सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर की क्षमता 25 केवीए का लगाया गया है। विद्युत विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अधिक विद्युत बिल वसूला जा रहा है। जिसकी जांच करा कर विद्युत बिल को सही कराते हुए परिसर की विद्युत व्यवस्था को सही कराया जाए। जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी एसडीओ लालगंज व एक्स ई एन लालगंज को भी है।
Home / BREAKING NEWS / सीएचसी लालगंज का एसडीएम एसएन त्रिपाठी ने किया औचक निरीक्षण, इमरजेंसी व ऑपरेशन थिएटर आदि पाया गया दुरूस्त ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …