लालगंज आज़मगढ़ । शासन की मंशा के अनुरूप इस समय अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है। इसी क्रम में बैरीडीह गांव में किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए एक कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें सेक्रेटरी व प्रधान ने किसान क्रेडिट बनवाने वाले इच्छुक लाभार्थियों का फार्म आदि भरवाया।इस अवसर पर काश्तकारों ने काफी उत्सुकता देखी गई। किसान, रामाधार, अंसार ,नाहिद, रामफेर, हसीब, रईस अहमद ने बताया कि हम लोगों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खेत की खतौनी का कागजात लिया गया हम लोगों को खुशी है की खेती के समय सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के हित में हैहमको उससे मदद मिलेगी।खेती की फसल पैदा करके केसीसी का पैसा बैंक में वापस जमा किया जाएगा। दोबारा फिर उसका प्रयोग किया जाएगा। लोगों ने बढ़ चढ़ कर किसान क्रेडिट बनवाने के लिए कैंप में पहुंचकर अपने फार्म को पूर्ण करवाया। शासन की मंशा है कि कोई भी काश्तकार किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित न रहने पाए ताकि उसे खेती बाड़ी करने में कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करके किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बैरीडीह गांव में भी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अपने फार्म भरे।इस मौके पर बैरीडीह गांव के सेक्रेटरी प्रमोद सरोज,अजीम अहमद, सोप्फन अहमद, बैरीडीह ग्राम प्रधान रईस अहमद उर्फ चुन्नू तथा कृषि विभाग के अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / बैरीडीह गांव में किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर लगा कैम्प बड़ी संख्या में किसानों ने कार्ड को लेकर किया आवेदन ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …