पिछले दिनो ही कस्बे में मंगलवार को निजामाबाद मोड पर एक ट्रक खराब हो गया था इससे जाम लगते देख पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया। जाम को खत्म कराने में पुलिस के पसीने छूटते रहे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि जब तक कस्बे की सड़क दुरुस्त न हो जाए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। वहीं वाहनों का दवाब बढ़ने से निजामाबाद-रानी की सराय लिंक मार्ग पर रेलवे क्रांसिंग के पास रोड धंसनी शुरू हो गई है।
वही बिंद्राबाज़ार के पास इक ट्रक फिर रोड में धँस के फँस गई जिसको काफ़ी मशक़्क़त और क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई की लापारवाही से आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग की हालत इतनी बुरी हो गई है कि रोजाना वाहन खराब हो जा रहा है। जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है । काफ़ी सिकायतो के बाद लोक निर्माण विभाग मार्ग पर हल्की मिट्टी डालकर सिर्फ़ ख़ानापूर्ति कर ले रहा है। हल्की बारिश होते ही सड़कें गड्डों में तब्दील हो जा रही हैं।रानी की सराय में भी रोड ख़राब होने से बड़े वाहन आजमगढ़ से निजामाबाद होते हुए जा रहे हैं। वहीं, निजामाबाद रानी की सराय लिंक मार्ग पर रेलवे क्रांसिंग के पास रोड धंसनी शुरू हो गई है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
लोक निर्माण विभाग का कहना है की ये रोड अब एनएचएआई के अण्डर में आती है वही एनएचएआई कहता है कि अभी हमारे जद में भी ये रोड नही आती क्यू की अभी कार्य हो रहा ऐसे में ये रोड ऊपर वाले के भरोसे ही है एसआई अनुपम जायसवाल ने बताया ने लोगों से अपील कि जब तक सड़क दुरूस्त न हो जाए, वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।