लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के जियासड़ गाँव में निर्मला देवी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मेंहनगर तहसील के उपजिलाधिकारी प्रेमचंद्र मौर्या व एडीजे लालमणि व मेंहनगर थाना प्रभारी बसंतलाल रहे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर के प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों को विद्या दान के स्वरूप 200 बैग व कॉपियां, किताब ,पेंसिल कीट, रबर ,कलर बॉक्स ,आदि देकर के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवार के मुखिया बीरबल सिंह, स्वर्गीय निर्मला देवी के पति नरेंद्र सिंह व उनके चारों पुत्र उपस्थित रहे। गांव के सम्मानित व्यक्तियों में यशवंत सिंह ,हरिलाल हेड मास्टर ,राम पलट यादव, दीना सिंह, अमित सिंह उर्फ मोनू व गांव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुखिया ने बताया की पुण्यतिथि के इस अवसर पर विद्यादान स्वरूप बच्चों को प्रदान किए गए कॉपी किताब बैग व पेंसिल किट आदि देकर निर्मला देवी की पुण्य आत्मा को अवश्य ही शांति प्राप्त होगी विद्या दान महादान कहा जाता है इसलिए हमने इस कार्यक्रम में विद्या दान करने का निश्चय किया। इस कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को भी अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर के जियासड़ गांव में निर्मला देवी की एसडीएम की उपस्थिथि में मनायी गयी पुण्यतिथि।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …