लालगंज आज़मगढ़ । तहसील लालगंज क्षेत्र के 212 ग्राम पंचायतों मे 3 दिन मे निगरानी समिति के सदस्यों व आशा के माध्यम से जाँच एवं दवा का वितरण किया गया, एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर कुल 2238 को लालगंज तरवां और ठेकमा में किट प्रदान की गई।एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक लालगंज के 212 ग्राम पंचायतों में पिछले तीन दिन में अभियान चलाया गया तथा लेखपाल को सुपरवाइजर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि लालगंज में 1052 तरवां में 537 ठेकमा में 649 लोगो को मेडिकल किट दी गयी है। उन्होंने कहा यह अभियान लगातार चल रहा है साथ ही कंटेमेंटजोन में भी सैंपलिंग और दवा वितरण का अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी लोगो की लगातार कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं