अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6 लाख के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 6 लाख 4 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 17834 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 148 नए मामले सामने आए और 434 मौतें हुईं. भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं |
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/07/39D1380C-E2AA-4CE0-958B-F80764FD2EAD.jpeg)