लालगंज आज़मगढ़ । आज बुधवार को भोर में बिंद्रा बाजार के पास दो डंपरों में टक्कर हो गई जिसमें दोनों चालक और खलासी बाल बाल बच गए बताए जा रहे हैं लेकिन डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार के पास आज बुधवार को भोर में एक डंपर का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर साथ में चल रहे कोयला लदे दूसरे डंपर से टकरा गया। दुर्घटना में दोनों डंपर के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए बताए जा रहे हैं, लेकिन डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह दोनों डंपर मध्य प्रदेश से चल कर बनारस होकर गोरखपुर जा रहे थे।
