लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में व सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व कोतवाल देवगाँव शशि मौली पांडेय के कुशल नेतृत्व में देवगाँव पुलिस ने एक नफर वारण्टी अभियुक्ता उर्मिला देवी पत्नी बब्बू नट निवासी रामपुर कंजहित थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को ग्राम कंजहित से समय करीब 07.30 मिनट पर गिरफ्तार किया गया
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं