बोंगरिया आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के रस्तीपुर ग्राम सभा मे श्री कृष्ण मंडप पूजन काश की बनाई गई थी। रात्रि का वक्त होने के नाते मौक़े पे कोई था नही शुक्रवार रात्रि को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से श्री कृष्ण मंडप गिरी जिस से पूरा मंडप जलकर खाक हो गया। मौक़े पे किसी के ना रहने से इक बड़ा हादसा होने से बच गया मंडप पूजा के व्यवस्थापक लोकई यादव ने बताया कि इस तरह की बिजली गिरना और भीषण बरसात में आग लग कर जलना मैंने जिंदगी में पहली बार देखा है।
